छोटी गली में कार बैक करते समय इन बातों का रखें ख्याल, वरना नुकसान के लिए रहें तैयार!
ABP News
अगर किसी व्यक्ति ने अभी-अभी कार ड्राइव करनी सीखी है तो उसे कार ड्राइव करनी मुश्किल लगेगी.
कार ड्राइविंग को लेकर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग राय हो सकती है. कुछ लोगों का मानना होता है कि कार ड्राइविंग एक मुश्किल काम है जबकि कुछ लोगों का कहना होता है कि कार ड्राइविंग तो बहुत आसान होती है. हालांकि, इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अगर किसी व्यक्ति ने अभी-अभी कार ड्राइव करनी सीखी है तो उसे कार ड्राइव करनी मुश्किल लगेगी. इतना ही नहीं, नए ड्राइवर्स में कॉन्फिडेंस की कमी भी देखी जा सकती है. ऐसे में अगर आपने हाल ही में कार चलानी सीखी है और अभी तक इस बात को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं हैं कि आखिर अगर आपको छोटी-छोटी गलियों में कार लेकर जाना पड़ जाए तो आप कैसे जाएंगे या फिर अगर छोटी गलियों में आपको कार बैक करनी पड़ जाए तो आप कैसे करेंगे. चलिए, छोटी गलियों में कार बैक करने से जुड़ी आपको कुछ टिप्स देते हैं.
साइड्स का ध्यान रखेंजब आप नए ड्राइवर होते हैं तो आपको कार के साइड में कितना स्पेस बचा है, उसके बारे में अंदाजा नहीं होता है. ऐसे में जब आप छोटी गली में कार बैक करें तो इस बात को ध्यान में रखें कि आखिर आपकी कार के साइड में कितना स्पेस बचा है ताकि आपकी कार साइड से कहीं लगने से बच जाए और उस पर स्क्रैच या डेंट ना पड़े.