छोटी कारों की बिक्री में कमी मारुति सुजुकी के लिए बन रही परेशानी की वजह
NDTV India
मारुति सुजुकी की पिछले 4 वर्षों में एंट्री लेवल कारों के खंड में 25 प्रतिशत की गिरावट आई है.
मारुति सुजुकी ऑटोमोटिव उद्योग के शिखर पर रही है और इसका श्रेय उन छोटी कारों को जाता है, जिनका उसने वर्षों से उत्पादन किया है. हालांकि कंपनी के वित्तीय नतीजों पर कंपनी ने छोटी कारों के बाजार के सिकुड़ने को लेकर चिंता जाहिर की. अब, आपको केवल एक परिप्रेक्ष्य देने के लिए कि छोटी कार का क्या अर्थ है, हम एंट्री लेवल सेगमेंट के बारे में बात कर रहे हैं जहां ऑल्टो, एस-प्रेसो, स्विफ्ट जैसी हैचबैक ने महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है. हालांकि पिछले 4 साल में बाजार में 25 फीसदी की गिरावट आई है. वित्तीय परिणामों की घोषणा के दौरान मीडिया से बात करते हुए, मारुति सुजुकी के अध्यक्ष, आरसी भार्गव, ने कहा “वित्त वर्ष 18-19 में, हैचबैक खंड में बिक्री 15.5 लाख इकाई थी, लेकिन अब वित्त वर्ष 21-22 में यह घटकर 11.5 लाख इकाई रह गई है और इसका मतलब है कि 4 वर्षों में 4 लाख इकाइयों की भारी कमी आई है और यह बहुत बड़ी कमी है और इससे निश्चित रूप से मारुति सुजुकी को नुकसान हुआ है. ”