![छुट्टियां मनाने के बजाय 'अपनों' से मिलने के लिए ज्यादा संख्या में निकले लोग, ऐसा रहा दिल्ली एयरपोर्ट का हाल](https://c.ndtvimg.com/2021-03/liq835f8_delhi-airport_640x480_31_March_21.jpg)
छुट्टियां मनाने के बजाय 'अपनों' से मिलने के लिए ज्यादा संख्या में निकले लोग, ऐसा रहा दिल्ली एयरपोर्ट का हाल
NDTV India
एक बयान के मुताबिक इस साल जून में उड़ान भरने वालों में ज्यादातर परिवार या दोस्तों से मिलने (48 प्रतिशत) के लिए यात्रा कर रहे थे. इसके बाद छुट्टी बिताने वालों (25 प्रतिशत) और व्यापार यात्रियों (19 प्रतिशत) का स्थान रहा. इसके विपरीत जून 2019 में छुट्टी मनाने के लिए यात्रा करने वालों की संख्या सबसे अधिक (44 प्रतिशत) थी.
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर घरेलू यात्रियों की संख्या मई मध्य से जून के अंत तक तीन गुना से अधिक बढ़ गई है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायर) ने कहा, ‘‘दिल्ली हवाई अड्डे पर घरेलू यात्रियों की संख्या में मई 2021 के मध्य में लगभग 18,000 प्रतिदिन से बढ़कर जून 2021 के अंत में 62,000 प्रतिदिन से अधिक हो गई.''More Related News