छात्राओं ने NH-57 पर किया हंगामा, स्कूल प्रिंसिपल पर लगाए अवैध पैसे वसूलने के आरोप
AajTak
सुपौल में गुस्साईं छात्राओं ने NH-57 हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा किया. छात्राओं का आरोप है कि मैट्रिक परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए विभाग ने सामान्य वर्ग के लिए 1010 रुपये और एससी एसटी छात्राओं के लिए 895 रुपये निर्धारित किए हैं. लेकिन प्रिंसिपल विपिन कुमार सभी छात्राओं से 1300 रुपये वसूल रहे हैं.
बिहार के सुपौल में गुस्साईं छात्राओं ने NH-57 हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा किया. छात्राओं का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल माध्यमिक परीक्षा के रजिस्ट्रेशन शुल्क में अवैध राशि वसूल रहे हैं. स्कूल में पढ़ने वाले छात्राओं की मांग है कि निर्धारित दर पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाए. साथ ही आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ एक्शन लिया जाए.
प्रदर्शन कर रहे छात्राओं का कहना है कि स्कूल में मैट्रिक परीक्षा को लेकर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 4 सितंबर से हुई है और अंतिम तिथि 17 सितंबर है. लेकिन अभी तक स्कूल की किसी भी छात्रा ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया.
छात्राओं ने NH-57 हाईवे जाम लगाकर किया हंगामा
बताया जा रहा है कि स्कूल में मैट्रिक परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए विभाग ने सामान्य वर्ग के लिए 1010 रुपये और एससी एसटी छात्र-छात्राओं के लिए 895 रुपये निर्धारित किए गए हैं. स्कूल की छात्राओं का कहना है कि प्रिंसिपल विपिन कुमार सभी छात्राओं से 1300 रुपये वसूल रहे हैं और रुपये न देने पर स्कूल से बच्चों का नाम काट देने की धमकी भी दे रहे हैं.
छात्रों का आरोप रजिस्ट्रेशन के नाम पर अवैध वसूली का लगाया आरोप
हमारी मांग है कि निर्धारित शुल्क पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाए. साथ ही आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसके अलावा स्कूल में न तो बेंच-डेक्स है और न ही कोई सुविधा. स्कूल के स्तर को सुधारने के लिए कार्य किए जाएं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.