![छह साल की किश्टू का बड़ा कमाल](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/11F0B/production/_119338437_p09p0gjn.jpg)
छह साल की किश्टू का बड़ा कमाल
BBC
पंजाबी लोकगीत गाकर और उन पर डांस दिखाकर सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है किश्टू
मिलिए छह साल की पंजाबी यूट्यूबर किश्टू से. उन्हें दो साल की उम्र से ही बोलियां (पंजाबी लोकगीत) का शौक रहा है. उनके वीडियो काफ़ी पसंद किए जाते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी धूम है. इस तरह वो बोलियों और गिद्दे के ज़रिए पंजाबी लोकगीतों को भी सहेज रही हैं. रिपोर्ट: नवदीप कौर ग्रेवाल वीडियो एडिट: राजन पपनेजा (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News