छह महीने बाद corona के एक्टिव केस सबसे कम, जानें 24 घंटे में कितने नए मामले आए सामने
Zee News
मरकज़ी वज़ारते सेहत ने बताया कि मुल्क में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 3.18 लाख हो गए हैं.
नई दिल्ली: मुल्क भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में सोमवार को कमी देखी गई. पिछले 24 घंटे में 30,256 नए मामले दर्ज किए गए, जो कि कल रिपोर्ट हुए मामलों की तुलना में 1.6 फीसदी कम है.रविवार को 30,773 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, मार्च 2020 के बाद से अब तक का सबसे निचला स्तर है.
मरकज़ी वज़ारते सेहत की तरफ से जारी आकड़ों के मुताबिक, अब जेरे इलाज कोरोना मरीजों का आंकड़ा घटकर 3 लाख 18 हजार 181 पर पहुंच गया है जो कि बीते 183 दिनों में सबसे कम है. कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी 97.72 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटे में 43,938 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. अब तक कुल 3,27,15,105 लोग कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं.
More Related News