छह महीने बाद भी NASA का छोटा हेलीकॉप्टर मंगल पर भर रहा ऊंची उड़ान
NDTV India
मंगल ग्रह पर हवा का घनत्व पृथ्वी के वायुमंडल के केवल एक प्रतिशत के बराबर है. तुलनात्मक नजरिए से मंगल ग्रह पर एक हेलीकॉप्टर उड़ाना पृथ्वी से लगभग 20 मील (30 किलोमीटर) की पतली हवा में उड़ने जैसा होगा. इनजेनिटी को पृथ्वी से टेकऑफ़ के शुरुआती झटके का सामना करना पड़ा था
मंगल (Mars) ग्रह पर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के हेलीकॉप्टर, इनजेनिटी (Ingenuity) को केवल पांच बार ही उड़ान भरनी थी लेकिन उसने 12 उड़ानें पूरी कर ली हैं और यह रिटायर होने को तैयार नहीं है. इस आश्चर्यजनक और अप्रत्याशित सफलता को देखते हुए, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने अब इनजेनिटी के मिशन को अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दिया है.More Related News