छह टीमों वाला 'महिला आईपीएल' अगले साल से होगा, लेकिन इस बार क्या
BBC
जानकार मानते हैं कि अगर महिला आईपीएल या महिला चैलेंज लगातार होगा तो भारत में महिला खिलाड़ियों की मांग बढ़ेगी और युवा खिलाड़ियों में खेलने की इच्छा भी बढ़ेगी.
बीसीसीआई अब पुरुषों की तरह महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए भी आईपीएल के दरवाज़े खोल रहा है.
हालांकि आंशिक रूप से ही सही लेकिन साल 2018 से बीसीसीआई "महिला टी-20 चैलेंज" का आयोजन करता रहा है.
अब बीसीसीआई ने देर से ही सही लेकिन पिछले दिनों यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया कि साल 2023 से महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए भी अलग से आईपीएल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छह टीमें हिस्सा लेंगी.
इसके बाद यह "महिला टी-20 चैलेंज" की जगह "महिला आईपीएल" के नाम से जाना जाएगा.
More Related News