
छपरा में सांसद निधि के एम्बुलेंस से शराब बरामद, पप्पू यादव ने राजीव प्रताप रूडी पर साधा निशाना, पूछा ये सवाल
ABP News
जिस एंबुलेंस से शराब जब्त की गई है, उसे सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के सांसद निधि से 2019 में खरीदकर पंचायतों में मुखिया को सुपुर्द किया गया था. ताकि ग्रामीण इलाके में बीमार लोगों को दिक्कत ना हो.
पटना: बिहार के छपरा में सांसद निधि से खरीदे गए एंबुलेंस से शराब के बरामाद होने के बाद सूबे में नया विवाद शुरू हो गया है. सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) के एमपी बनने के बाद सांसद निधि से दिए गए एंबुलेंस से 280 लीटर देसी शराब बरामद होने के बाद जाप (JAP) सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बीजेपी सांसद पर हमला बोला है. जेल में बंद पप्पू ने ट्वीट कर कहा है कि एंबुलेंस मरीज के लिए उपलब्ध हो या नहीं पर शराब की तस्करी के लिए उपलब्ध है.
एंबुलेंस से शराब की तस्करी जारी
More Related News