![छपराः एकमा में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को अपराधियों ने मारी गोली, तीन की संख्या में आए थे बदमाश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/46c4f6d94fe5f07e801a347d9eeeed6c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
छपराः एकमा में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को अपराधियों ने मारी गोली, तीन की संख्या में आए थे बदमाश
ABP News
लूट के प्रयास के दौरान ब्रांच मैनेजर ने किया था विरोध तो उग्र हो गए थे बदमाश.जब अपराधियों को लगा कि वह फंसने वाले हैं तो गोली मारने के बाद हुए फरार.
छपराः एकमा-ताजपुर रोड किनारे एक मकान में चल रहे सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में गुरुवार को अपराधियों ने लूट का प्रयास किया. विरोध करने पर तीन हथियारबंद अपराधियों ने ब्रांच के मैनेजर नींबू लाल को तीन गोली मार दी जिससे वे घायल हो गए. अपराधियों को बिना पैसे लूटे भागना पड़ा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एकमा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 में लोक स्वास्थ्य केंद्र प्रशाखा कार्यालय के समीप योगेंद्र सिंह के मकान में पहले तल्ले पर सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड का कार्यालय है. तीन अपराधी हथियार के साथ घुसे. उन्होंने मैनेजर नींबू लाल से रुपये लूटने का प्रयास किया जिसका उन्होंने विरोध किया. इसी दौरान अपराधियों ने डराने के लिए उनपर फायरिंग कर दी. जब अपराधियों को लगा कि वह फंसने वाले हैं तो गोली मारने के बाद भाग गए.More Related News