![छत्तीसगढ़ राज्य कांग्रेस का संकट गहराया, विधायकों को दिल्ली तलब किया गया](https://c.ndtvimg.com/2021-08/jjrltqe_bhupesh-baghel-rahul-gandhi-twitter_625x300_24_August_21.jpg)
छत्तीसगढ़ राज्य कांग्रेस का संकट गहराया, विधायकों को दिल्ली तलब किया गया
NDTV India
छत्तीसगढ़ राज्य कांग्रेस का संकट और गहरा गया है. मामले का हल तलाशने के लिए विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है.
छत्तीसगढ़ राज्य कांग्रेस का संकट और गहरा गया है. मामले का हल तलाशने के लिए विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है. नेतृत्व को लेकर गहराए संकट के बीच राज्य के सभी कांग्रेस विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है. राज्य के सीएम भूपेश बघेल को उनके ही मंत्री टीएस सिंहदेव की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. सीएम बघेल शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. इस हफ्ते राहुल के साथ यह उनकी दूसरी बैठक है.बघेल और सिंहदेव, दोनों ही इस सप्ताह राहुल गांधी से भेंट की थी. बघेल ने कहा था कि वे पार्टी के फैसले का पालन करेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि छत्तीसढ़ में नेतृत्व को लेकर कोई फैसला हो सकता है . कांग्रेस के छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पूनिया ने मीटिंग के बाद एनडीटीवी से कहा था, 'भूपेश बघेल ने इस बात पर सहमति जताई है कि जो भी फैसला हाईकमान लेगा, वे स्वीकार करेंगे. 'More Related News