
छत्तीसगढ़ : तलाशी के दौरान कागजों के फटे टुकड़ों में मिली संवेदनशील जानकारी, निलंबित ADGP पर राजद्रोह का केस
NDTV India
Sedition case against suspended ADGP: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकयादव ने बताया कि एसीबी ने एक पत्र लिखकर पुलिस को जानकारी दी थी कि सिंह के निवास स्थल की तलाशी के दौरान घर के पिछले हिस्से में कुछ कागजों के फटे हुए टुकड़े मिले थे. जब इन टुकड़ों को मिलाकर कर (री-अरेंज कर) देखा गया तो कुछ गंभीर और संवेदनशील तथ्यों की जानकारी मिली.
Sedition Case : छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले की पुलिस ने निलंबित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुरजिंदर पाल सिंह के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया है. राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने निलंबित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जीपी सिंह और उसके निकट संबंधियों के ठिकानों पर पिछले दिनों छापा मारकर लगभग 10 करोड़ रुपये की अनुपातहीन संपत्ति का पता लगाया था. इस कार्रवाई के बाद राज्य सरकार ने सिंह को निलंबित कर दिया था. रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने शुक्रवार को बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक पत्र के आधार पर कोतवाली थाने की पुलिस ने राज्य के निलंबित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुरजिंदर पाल सिंह उर्फ जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया.More Related News