छत्तीसगढ़: अतिक्रमण हटाने के दौरान युवक ने की केरोसिन डालकर आग लगाने की कोशिश, अस्पताल में भर्ती
NDTV India
मामला कुरुद इलाके के ग्राम अंगारा है. गौठान बनाने प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटा रही थी. वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि इस शख्स ने बच्चे को गोद में लेकर अपने ऊपर केरोसिन डाल लिया.
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अतिक्रमण हटाते वक्त एक शख्स ने खुद पर केरोसिन डाल कर आग लगाने की कोशिश की. तबीयत बिगड़ने के कारण आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला कुरुद इलाके के ग्राम अंगारा है. गौठान बनाने प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटा रही थी. वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि इस शख्स ने बच्चे को गोद में लेकर अपने ऊपर केरोसिन डाल लिया. इस दौरान आसपास मौजूद लोग उसे रोकने की कोशिश करते नजर आए. एक और दुखद पहलू उस समय नजर आया जब कुछ लोग उसे रोकने के बजाय मोबाइल पर वीडियो बनाते भी दिखे.More Related News