
छत्तीसबढ़: बिलासपुर में एल्कोहलयुक्त दवाई के अधिक सेवन से कम से कम नौ युवकों की मौत
The Wire
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले के कोरमी गांव का मामला. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण शराब नहीं मिलने पर एल्कोहलयुक्त होम्योपैथी सीरप को शराब की तरह पीने से गांव के सात युवक गंभीर रूप से बीमार हैं. पुलिस केस दर्ज कर एक होम्योपैथी डॉक्टर से पूछताछ कर रही है.
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एल्कोहलयुक्त होम्योपैथी दवाई को अधिक मात्रा में पीने से कम से कम नौ युवकों की मौत तीन दिनों के दौरान हो गई तथा सात युवक बीमार हो गए हैं. पुलिस ने इसकी जानकारी दी . बिलासपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि लॉकडाउन के कारण शराब नहीं मिलने पर एल्कोहलयुक्त होम्योपैथी सीरप को शराब की तरह पीने से शहर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के कोरमी गांव में नौ युवकों की मौत हो गई है, वहीं सात युवक बीमार हो गए हैं. बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि कोरमी गांव के धुरीपारा मोहल्ले में बीते चार मई की रात कुछ युवकों ने नशा करने के लिए शराब उपलब्ध नहीं होने पर ड्रोसेरा-30 नामक होम्योपैथी सीरप पी ली. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि गांव के करीब एक होम्योपैथी डॉक्टर का क्लीनिक है, जहां से यह सिरप ड्रोसेरा-30 उन युवकों ने प्राप्त किया था और एल्कोहलयुक्त इस सीरप की चार-पांच बूंदें एक कप पानी में मिलाकर पीना होता है, लेकिन युवकों ने इसे शराब की तरह पी लिया और इससे उनकी मौत हो गई.More Related News