
छत्तीसगढ़ में सामने आये कोरोना वायरस के 114 नये मामले, 2 मरीजों की मौत
NDTV India
राज्य में 13,533 मरीजों की मौत हुई है.रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,753 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3139 लोगों की मौत हुई है.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 114 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1002849 हो गई है. राज्य में बृहस्पतिवार को 37 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 151 लोगों ने घरों में पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में आज कोरोना वायरस संक्रमित दो मरीजों की मृत्यु हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज रायपुर जिले से दो, दुर्ग से नौ, राजनांदगांव से एक, बालोद से एक, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से दो, महासमुंद से दो, गरियाबंद से पांच, बिलासपुर से नौ, रायगढ़ से पांच, कोरबा से सात, जांजगीर चांपा से तीन, गौरेला पेंड्रा मरवाही से एक, सरगुजा से पांच, कोरिया से सात, सूरजपुर से दो, बलरामपुर से पांच, जशपुर से 10, बस्तर से आठ, कोंडागांव से दो, दंतेवाड़ा से दो, सुकमा से तीन, कांकेर से 17, नारायणपुर से दो और बीजापुर से तीन मामले सामने आये.More Related News