छत्तीसगढ़ में नए विधानसभा, राज्यपाल और सीएम निवास के निर्माण पर रोक, बीजेपी पर सेंट्रल विस्टा को लेकर बढ़ सकता है दबाव
ABP News
छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले के बाद केंद्र सरकार पर दिल्ली में बन रहे 'सेंट्रल विस्टा' पर रोक लगाने को लेकर दबाव बढ़ सकता है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के कारण छत्तीसगढ़ सरकार ने नए विधानसभा भवन, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के निवास, मंत्रियों और अधिकारियों के आवास समेत नए सर्किट हाउस आदि के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले के बाद केंद्र सरकार पर दिल्ली में बन रहे 'सेंट्रल विस्टा' पर रोक लगाने को लेकर दबाव बढ़ सकता है. कांग्रेस समेत सभी प्रमुख विपक्षी दल दिल्ली के 'सेंट्रल विस्टा' प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट के तहत नए संसद भवन के साथ ही प्रधानमंत्री आवास और केंद्रीय सचिवालय बनाए जा रहे हैं.More Related News