छत्तीसगढ़: बस्तर के एक सुदूर गांव में इंसाफ की आस में रखा है एक शव
The Wire
दंतेवाड़ा और बीजापुर ज़िले के पहाड़ी सिरे पर बसे गामपुर के नौजवान बदरू माडवी को बीते साल जन मिलिशिया कमांडर बताते हुए एनकाउंटर करने का दावा किया गया था. बदरू के परिजनों और ग्रामीणों ने इन आरोपों से इनकार करते हुए न्याय की लड़ाई के प्रतीक के तौर पर उनका शव संरक्षित करके रखा हुआ है.
गामपुर (बीजापुर): दिन निकलने के बाद जब तापमान बढ़ना शुरू हो गया, छह लोगों ने मिलकर गामपुर गांव में समतल कर दी गई मिट्टी को तेजी से खोदना शुरू कर दिया. गामपुर, छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के पहाड़ी सिरे पर दोकापारा के जंगलों के काफी भीतर बसा गांव हुआ है. उन लोगों ने पहले करीब एक फुट की गहराई तक मुलायम लाल मिट्टी को हटाया और उसके बाद काफी एहतियात के साथ एक पतले और समतल तरीके से बिछाई गयी तिरपाल की पतली चादर को खींच कर बाहर निकाला. खुदाई जारी रही. दो फुट की गहराई पर उन्होंने एक गहरे गड्ढे के ऊपर रखे गए लकड़ी के कई चपटे तख्तों को निकाला. इधर उन लोगों की मशक्कत जारी थी, उधर गामपुर से कई लोग उस जगह पर जमा हो गए. उनका दुख हवाओं में घुल गया जो कि पहले ही महुआ के फूलों की मीठी-कसैली खुशबू से भरी हुई थी.More Related News