![छत्तीसगढ़ : नशा बढ़ाने के लिए महुआ शराब में कफ सीरप मिलाकर पी लिया, 7 की मौत](https://c.ndtvimg.com/2021-05/u66isd7o_chhattisgarh_625x300_06_May_21.jpg)
छत्तीसगढ़ : नशा बढ़ाने के लिए महुआ शराब में कफ सीरप मिलाकर पी लिया, 7 की मौत
NDTV India
पुलिस के मुताबिक कोरमी में रहने वाले कमलेश धुरी (32), अक्षय धुरी (21), राजेश धुरी(21), समारू धुरी(25), खेमचंद धुरी(40) वर्ष, कैलाश धुरी (50) और अन्य लोग गांव से बाहर जाकर शराब पी रहे थे. इस दौरान युवकों ने महुआ शराब में नशा बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक कफ सीरप मिला दिया.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के कोरमी में रहने वाले युवकों ने नशा बढ़ाने के लिए महुआ शराब में कफ सीरप मिलाकर पी लिया इससे कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई. घटना में सात की मौत हो गई. पुलिस की टीम ने गांव पहुंचकर पूछताछ की. इसके बाद दो लोगों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक युवकों के परिजनों को पुलिस थाने लाकर घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है.पुलिस के मुताबिक कोरमी में रहने वाले कमलेश धुरी (32), अक्षय धुरी (21), राजेश धुरी(21), समारू धुरी(25), खेमचंद धुरी(40) वर्ष, कैलाश धुरी (50) और अन्य लोग गांव से बाहर जाकर शराब पी रहे थे.More Related News