![छत्तीसगढ़ः नेतृत्व बदलाव पर टीएस सिंहदेव ने कहा, 'पंजाब में किसी ने नहीं सोचा था..'](https://c.ndtvimg.com/2021-07/1s97i9bo_chhattisgarh-health-minister-ts-singh-deo-650_625x300_28_July_21.jpeg)
छत्तीसगढ़ः नेतृत्व बदलाव पर टीएस सिंहदेव ने कहा, 'पंजाब में किसी ने नहीं सोचा था..'
NDTV India
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पंजाब में किसी ने नही सोचा था कि ऐसी स्तिथि आएगी और स्तिथि आ गई. कई कारण होते है उसे देखकर हाइकमान निर्णय लेते हैं.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh deo) ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बदलाव को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच बड़ा बयान दे दिया है. टीएस सिंहदेव ने कहा कि पंजाब (Punjab) में किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसी स्तिथि होगी, लेकिन वहां बदलाव की स्तिथि आई.
More Related News