
छत्तीसगढ़: SP पर हाथियों के हमले की घटना को लेकर BJP ने सीएम से पूछा सवाल- क्या घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर होगी कार्रवाई?
ABP News
छत्तीसगढ़ में बुधवार को हाथियों के हमले में एसपी त्रिलोक बंसल घायल हो गए थे. इस मामले में बीजेपी नेता धर्मलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा और घटना को लेकर कई सवाल भी खड़े किए.
छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही (GPM) जिले में हाथियों के हमले में पुलिस अधीक्षक (SP) के घायल होने के एक दिन बाद बीजेपी (BJP) की स्टेट यूनिट ने सरकार पर निशाना साधा है.नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री पर तंज करते हुए सवाल किया कि क्या घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बुधवार को जीपीएम एसपी त्रिलोक बंसल और उनकी पत्नी श्वेता बंसल अमरू जंगल में गए थे, जहां कथित तौर पर 14 हाथियों का एक समूह घूम रहा था. वन अधिकारियों के मना करने के बावजूद, दंपति अपने कर्मचारियों और कुछ स्थानीय ग्रामीणों के साथ जंगल में चले गए थे.
More Related News