छत्तीसगढ़ CM पद को लेकर बघेल बोले- कांग्रेस आलाकमान का फैसला मानने को तैयार
The Quint
Chhattisgarh CM: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक में शामिल होने के बाद भूपेश बघेल ने क्या कहा? Bhupesh Baghel after attending a meeting with the party's interim president Sonia Gandhi.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा है कि अगर कांग्रेस आलाकमान किसी और को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने के लिए कहेगा तो ऐसा ही होगा. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बघेल ने रविवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक में शामिल होने के बाद यह बात कही.महज ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बनने के समझौते की अटकलों के बीच बघेल ने कहा, ''आलाकमान ने मुझे (मुख्यमंत्री के तौर पर) शपथ लेने का निर्देश दिया था, इसलिए मैंने शपथ ली. जब वे कहेंगे कि कोई और मुख्यमंत्री होगा, तब ऐसा ही होगा."दिल्ली के 10 जनपथ पर एक बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने यह भी कहा कि वह उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारियां लेने के लिए भी तैयार हैं.उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पास तीन-चौथाई बहुमत है. मैं (कांग्रेस महासचिव) प्रियंका गांधी जी से मिला, अब (वरिष्ठ नेता) पीएल पूनिया जी से मिल रहा हूं. अगर आलाकमान मुझे यूपी में आगामी चुनाव की कोई भी जिम्मेदारी देता है, तो मैं उसे निभाऊंगा."इस बीच, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पूनिया ने एएनआई को बताया कि कुछ सालों के बाद मुख्यमंत्री बदलने का कोई फॉर्मूला नहीं है.ADVERTISEMENTउन्होंने कहा, ''जैसा कि भूपेश बघेल जी ने भी इन बातों को स्पष्ट किया, ऐसी कोई समझ या कोई फॉर्मूला नहीं है. ऐसे फॉर्मूले का कोई मतलब नहीं है क्योंकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के पास तीन-चौथाई बहुमत है.''बघेल ने एक घंटे से ज्यादा समय तक प्रियंका गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन बंसल भी मौजूद थे. प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद बघेल ने पूनिया से मुलाकात की.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News