छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के दर्जनभर विधायक दिल्ली पहुंचे, राहुल गांधी से करना चाहते हैं मुलाकात
ABP News
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार को ढाई साल पूरे होने के बाद से लगातार मुख्यमंत्री पद के ढाई-ढाई साल के बंटवारे की चर्चा है. इसी बीच एक बार फिर एक दर्जन से अधिक विधायक बुधवार को दिल्ली पहुंच गए.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में बारी-बारी से मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा के बीच एक बार फिर सत्ताधारी कांग्रेस के एक दर्जन से अधिक विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस विधायकों के दौरे ने राज्य में सियासी गर्मी बढ़ा दी है. विधायकों के दिल्ली पहुंचने को लेकर राज्य में कयास लगाया जा रहा है कि विधायक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में पहुंचे हैं. हालांकि विधायकों ने कहा कि उनकी यात्रा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के राज्य के प्रस्तावित दौरे से जुड़ी हुई है.
राहुल गांधी से मिलना चाहते हैं विधायकराज्य की रामानुजगंज विधानसभा सीट से विधायक बृहस्पत सिंह ने बताया कि पार्टी के करीब 15-16 विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं और अलग-अलग जगहों पर ठहरे हुए हैं. सिंह ने कहा 'राहुल जी का छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है. हम अपने प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया जी के माध्यम से राहुल जी से अनुरोध करना चाहते हैं कि वह अपने दौरे की अवधि को थोड़ा बढ़ा दें जिससे सभी विधायकों को इसका फायदा मिल सके.' उन्होंने कहा कि वह सिर्फ यह अनुरोध करने के लिए दिल्ली आए हैं और इस संबंध में गुरुवार को प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से बात करेंगे. हमारी यात्रा को दूसरे तरीके से नहीं देखा जाना चाहिए.