
छत्तीसगढ़: सुरक्षा शिविर का आदिवासी कर रहे विरोध, प्रदर्शन में मारे गए लोगों को पुलिस ने माओवादी बताया
The Wire
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के सिलगर गांव में बने सीआरपीएफ के शिविर का आदिवासी विरोध कर रहे हैं. 17 मई को पुलिस फायरिंग में मारे गए तीन लोगों को पुलिस ने माओवादी बताया है, जबकि उनके परिजन इस बात से इनकार कर रहे हैं.
सिलगर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के सिलगर गांव स्थित सीआरपीएफ के सुरक्षा शिविर के विरोध में आदिवासियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. इन प्रदर्शनों के दौरान पुलिस फायरिंग में बीते 17 मई को तीन लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हुए थे. The violent history of Bastar saw a new chapter today when, perhaps the first instance in a decade, police opened fire at unarmed adivasis in Silger, killing 3 and injuring at least 16. पुलिस ने मारे गए लोगों को माओवादी बताया है, जबकि आदिवासियों ने इस बात से इनकार किया है. It wasn't a fake encounter, or a gunfire at night. सिलगर सुरक्षा शिविर के विरोध में तीन लोगों के मारे जाने के दो दिन बाद 19 मई को शिविर के विरोध में आदिवासी समुदायों के एक हजार से अधिक लोग शिविर के पास एकत्र हुए और 17 मई को गिरफ्तार किए गए छह लोगों की रिहाई की मांग की. Bullets flew under the thick sun. pic.twitter.com/pMXUWkM6FY इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 32 वर्षीय आयते कोर्सा ने कहा, ‘हम तब तक विरोध करते रहेंगे, जब तक वे शिविर को हटा नहीं देते. अब हम अपने भाइयों के लिए भी विरोध कर रहे हैं, जिन्हें गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है.’ — Ashutosh Bhardwaj (@ashubh) May 17, 2021More Related News