
छत्तीसगढ़: सारंगढ़ महल में आदिवासी समाज का प्रतीक ध्वज हटाकर भगवा झंडा लगाया गया, केस दर्ज
The Wire
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ ज़िले के सारंगढ़ क़स्बे में स्थित गिरि विलास महल में छत पर लगे ध्वज के पोल से बीते रविवार को रियासतकालीन आदिवासी ध्वज की जगह भगवा झंडा लगा हुआ मिला था. सारंगढ़ राजपरिवार का कांग्रेस से पुराना नाता है. शाही परिवार की सदस्य कुलिशा मिश्रा ने आरोप लगाया कि ये आदिवासियों के ख़िलाफ़, उनकी संस्कृति को मिटाने का प्रयास है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के सारंगढ़ में रहने वाले शाही परिवार के सदस्यों ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कर अपने महल पर लगे ‘राज्य ध्वज’ के चोरी हो जाने और उसकी जगह भगवा झंडा लगाए जाने का आरोप लगाया है. We received information about the incident & investigated it. We nabbed the accused- Monu Sarthi within a few hours. He has confessed to the crime. He reasoned he was mentally unstable. We have booked him under sections of theft & trespassing: Additional SP Lakhan Patle, Raigarh pic.twitter.com/1JbRKCzE1c
अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजा नरेश चंद्र सिंह सारंगढ़ रियासत के थे. साथ ही वह मध्य प्रदेश के एकमात्र आदिवासी मुख्यमंत्री रहे थे. सारंगढ़ राजपरिवार का कांग्रेस से पुराना नाता है. परिवार के कई सदस्यों ने विधानसभा और संसद का प्रतिनिधित्व किया था. — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 9, 2022
राजपरिवार के सदस्यों को आशंका है कि झंडा बदलकर एक राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की गई है.
रायगढ़ जिले में स्थित पूर्ववर्ती रियासत की उत्तराधिकारी और पूर्व सांसद पुष्पा देवी सिंह की ओर से उनके परिवार के सदस्य डॉ. परिवेश मिश्रा ने सारंगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.