छत्तीसगढ़ सरकार का 'शराब ऐप' हिट, दिन ढलने तक बिक गई 4 करोड़ से ज्यादा की शराब
NDTV India
छत्तीसगढ़ सरकार ने अब शराब आपके घर तक पहुंचाने का इंतजाम किया है. ऑनलाइन ऑर्डर कीजिए और घर बैठे शराब का आनंद लीजिए. इसके लिए बाकायदा ऐप भी बन गया है.
छत्तीसगढ़ के लॉकडाउन में सरकार ने पीने वालों का खास ख्याल रखा है. राज्य में शराब की होम डिलीवरी शुरू हो गई है. सरकार का तर्क है कि दूसरे राज्यों में शराब मिल रही है और इधर अवैध शराब की वजह से लोगों की जान जा रही है. छत्तीसगढ़ सरकार ने अब शराब आपके घर तक पहुंचाने का इंतजाम किया है. ऑनलाइन ऑर्डर कीजिए और घर बैठे शराब का आनंद लीजिए. इसके लिए बाकायदा ऐप भी बन गया है. लोग इस ऐप का कायदे से और जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. बता दें कि शराब को लेकर सरकारें अक्सर दुविधा में रहती हैं. आर्थिक तौर पर ये बहुत फायदे वाला महकमा है. जबकि सामाजिक तौर पर इसे अब भी संदेह से देखा जाता है. ऐसे में देखना है लॉकडाउन में शराब की ऑनलाइन बिक्री के छत्तीसगढ़ सरकार के फैसले को लोग किस तरह लेते हैं.More Related News