
छत्तीसगढ़ सरकार ऑक्सीजन सुविधा से लैस बेड की तादाद दोगुनी करेगी, बढ़ते मामलों के कारण फैसला
NDTV India
राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राज्य शासन ने कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए पूर्व में ही सभी निजी अस्पतालों के 50 प्रतिशत बिस्तर कोविड मरीजों के लिए आरक्षित करने का निर्णय लिया था.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में ऑक्सीजन की सुविधा वाले बिस्तर बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शुक्रवार को भाषा को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालात चिंताजनक है. लोगों के इलाज के लिए अधिक से अधिक ऑक्सीजन सुविधा वाले बिस्तर की जरूरत है. राज्य सरकार जल्द से जल्द इसकी संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रही है.सिंहदेव ने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में छह हजार ऑक्सीजन की सुविधा वाले बिस्तर हैं. इसे 13 हजार करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सुविधा वाले कितने बिस्तर की जरूरत है यह परिस्थिति के हिसाब से ही तय होगा. अभी माना जा रहा है कि 70 से 80 फीसदी लोग होम आइसोलेशन में जाते हैं. इस हिसाब से अस्पताल जाने वाले मरीजों के लिए ऑक्सीजन सुविधा वाले बिस्तरों की जरूरत होगी.More Related News