
छत्तीसगढ़ सरकार उठाएगी ऐसे बच्चों की पढ़ाई का खर्च, जिनके माता-पिता की कोरोना से हो गई मौत
ABP News
वहीं राज्य सरकार के जरिए यह भी निर्णय लिया गया है कि ऐसे बच्चे जिनके परिवार में रोजी-रोटी कमाने वाले मुख्य सदस्य की मृत्यु कोरोना से हो गई है, तो उन बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था भी राज्य सरकार के जरिए की जाएगी.
नई दिल्ली: कोविड के खिलाफ लड़ाई के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार ने एक ऐसा निर्णय लिया है, जिससे उन बच्चों को राहत मिलेगी जिनके माता-पिता का निधन कोरोना से हो गया है. कोविड के निर्मम प्रहार के चलते जिन बच्चों का सब कुछ छीन गया है, अब छत्तीसगढ़ सरकार उनको मदद करेगी. उनकी शिक्षा का दायित्व सरकार उठाएगी. छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के माध्यम से सरकार ऐसे बच्चों की मदद करेगी, जिनके माता-पिता का निधन कोरोना वायरस के कारण हो गया है. यह योजना इस वित्तीय वर्ष से लागू की जाएगी. इसके साथ ही पहली से आठवीं तक के ऐसे बच्चों को 500 रुपये प्रतिमाह और 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को 1000 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति भी राज्य सरकार के जरिए दी जाएगी. शासकीय अथवा प्राइवेट किसी भी स्कूल में पढ़ाई करने पर ये बच्चे इस छात्रवत्ति के लिए पात्र होंगे.More Related News