
छत्तीसगढ़: विहिप व बजरंग दल ने कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी का शो को रद्द करने की मांग की
The Wire
विश्व हिंदू परिषद के नेता ने रायपुर प्रशासन को धमकी देते हुए कहा कि यदि कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी के शो की अनुमति दी जाती है तो फिर वे अपने तरीके से कार्यक्रम को रोकेंगे. यह शो 14 नवंबर को होना है.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में दक्षिणपंथी हिंदू समूहों ने रायपुर के स्थानीय प्रशासन को कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो की अनुमति दिए जाने पर विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी है.
यह शो 14 नवंबर के लिए निर्धारित है और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) समेत अन्य समूहों ने इसे रद्द नहीं करने पर इसे रोकने की धमकी दी है.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, विहिप और बजरंग दल के सदस्यों ने बीते सोमवार (8 नवंबर) को स्थानीय पुलिस से मुलाकात की और शो को रद्द करने की मांग की.
विहिप नेता संतोष चौधरी ने कहा, ‘फारूकी ने अतीत में हमारे देवताओं का मजाक उड़ाया था और ऐसे हिंदू विरोधी लोगों को राजधानी में अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. और अगर प्रशासन अनुमति देता है, तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा क्योंकि हम अपने तरीके से कार्यक्रम को रोकेंगे.’