छत्तीसगढ़: विमान यात्रियों के लिए RTPCR निगेटिव रिपोर्ट जरूरी, एयरपोर्ट जाने से पहले जान लें ये नए SOP
NDTV India
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ में हवाई यात्रा से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट से जुड़े दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. आदेश के अनुसार एयरपोर्ट पहुंचने से 72 घंटे पहले की RTPCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य होगा. यानी कि छत्तीसगढ़ के लिए हवाई उड़ान भरने से 72 घंटे पहले कोविड टेस्ट कराना होगा और उसकी निगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद ही आपको राज्य में ठहरने की अनुमति होगी.
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ में हवाई यात्रा से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट से जुड़े दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. आदेश के अनुसार एयरपोर्ट पहुंचने से 72 घंटे पहले की RTPCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य होगा. यानी कि छत्तीसगढ़ के लिए हवाई उड़ान भरने से 72 घंटे पहले कोविड टेस्ट कराना होगा और उसकी निगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद ही आपको राज्य में ठहरने की अनुमति होगी. जारी SOP के अनुसार ऐसे यात्री जिनके पास निर्धारित समयावधि की RTPCR जांच टेस्ट रिपोर्ट नहीं होगी, उनकी कोविड टेस्ट जांच एयरपोर्ट पर ही की जाएगी. कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी SOP के अनुसार संस्थागत क्वारेंटीन, कोविड केयर सेन्टर, अस्पताल में रखा जाएगा.More Related News