
छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ पार्टी के ही विधायक ने मंत्री पर जान से मारने का आरोप लगाया, सदन में हंगामा
ABP News
बृहस्पत सिंह ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रशंसा की थी और कहा था कि वह राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे, जो सिंहदेव को पसंद नहीं आया. इसके बाद उन पर हमला किया गया.
रायपुरः छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री पर सत्तारूढ़ कांग्रेस के ही एक विधायक के आरोपों को लेकर जमकर हंगामा किया. बीजेपी सदस्यों ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस के विधायक बृहस्पत सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है. बीजेपी ने मामले की सदन की समिति से जांच कराने की मांग की. सत्र के पहले दिन विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए बीजेपी सदस्य बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर समेत अन्य बीजेपी विधायकों ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के विधायक बृहस्पत सिंह ने अपनी ही सरकार के मंत्री पर जान से मारने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है.More Related News