छत्तीसगढ़ में 'व्यंग्य' पर पत्रकार को जेल, राज्य सरकार पर उठ रहे हैं सवाल
BBC
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आरोप लगाया है कि पत्रकार सुरक्षा क़ानून बनाने का वादा करने वाले पत्रकारों को ही निशाना बना रहे हैं. पूरा मामला क्या है.
छत्तीसगढ़ में एक पत्रकार नीलेश शर्मा को राज्य की कांग्रेस पार्टी की सरकार के ख़िलाफ़ व्यंग्य लिखने के आरोप में जेल भेजे जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
परिजनों का आरोप है कि जेल में उन्हें मुलाकात करने की अनुमति नहीं मिली और जब इसका विरोध किया गया तो नीलेश शर्मा को 110 किलोमीटर दूर बिलासपुर जेल स्थानांतरित कर दिया गया.
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आरोप लगाया है कि 'पत्रकार सुरक्षा क़ानून' बनाने का वादा करने वाले, पत्रकारों को ही निशाना बना रहे हैं. वहीं पत्रकार संगठनों ने भी इसकी आलोचना की है.
दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी का कहना है कि पत्रकार के ख़िलाफ़ नियमानुसार कार्रवाई की गई है.
राज्य में कांग्रेस पार्टी के मीडिया प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बीबीसी से कहा,"पत्रकारिता और उसकी भाषा की भी अपनी मर्यादा होती है. जिस भाषा का उपयोग उस रिपोर्ट में किया गया है, वह बेहद अमर्यादित और आपत्तिजनक है."