छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाने की अनुमति, ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगी दुकानें
ABP News
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सरकार ने राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को लॉकडाउन इस महीने की 31 तारीख तक बढ़ाने की अनुमति दे दी है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सरकार ने राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को लॉकडाउन इस महीने की 31 तारीख तक बढ़ाने की अनुमति दे दी है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि सरकार ने सभी जिलों में इस महीने की 31 तारीख तक कुछ छूट के साथ लॉकडाउन बढ़ाने की अनुमति दे दी है. इससे पहले राज्य के ज्यादातर जिलों में शनिवार 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. उन्होंने बताया कि राज्य में लॉकडाउन समाप्त नहीं किया जा रहा है, जिलों में कोविड की स्थिति और जोखिमों के आधार पर कुछ और छूट दी जा रही है. उन्होंने बताया लॉकडाउन के नए दिशा-निर्देश के अनुसार राज्य में प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए निर्माण कार्य करने की अनुमति दी गई है. राज्य में किराना, दैनिक जरूरतों, सब्जियों और फलों से संबंधित दुकानों को शाम पांच बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है.More Related News