
छत्तीसगढ़ में मीनपा नक्सली हमले से जुड़ा वीडियो सामने आया,मारे गए थे 17 जवान
NDTV India
Sukma Naxalite attack Video : सुकमा जिले के मीनपा इलाके में 21 मार्च 2020 को नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले जवानों को अपना निशाना बनाया था. इसमें 12 डीआरजी और 5 एसटीएफ के मिलाकर कुल 17 जवान शहीद हो गए थे.
छत्तीसगढ़ में मीनपा नक्सली हमले से जुड़ा हथियारबंद नक्सलियों का वीडियो (Meenpa Naxalite attack Video) सामने आया है. इस मुठभेड़ में 17 पुलिसकर्मी मारे गए थे. जबकि तीन नक्सली शहीद हुए थे. छत्तीसगढ़ का नक्सल प्रभावित सुकमा जिला हिंसा प्रभावित जिलों में रहा है.More Related News