छत्तीसगढ़ में बीजेपी कैसे कांग्रेस से एक कदम आगे निकल गई?
AajTak
छत्तीसगढ़ में BJP का मैनिफेस्टो देख क्या कांग्रेस चिंतित होगी, इलेक्टोरल बॉन्डस पर चली सुनवाई का निचोड़ क्या रहा, क्या है राजस्थान का जल जीवन मिशन घोटाला, दिल्ली में क्या प्रदूषण को रोकने में फेल हुई राज्य सरकार, सुनिए 'दिन भर' में.
होड़ एक दूसरे को पछाड़ आगे निकलने की ठीक है लेकिन इस हद तक कि वोटिंग के तीन दिन पहले मतदाताओं को ये न मालूम हो कि जो चुनाव में दावेदार हैं, उनके घोषणापत्र में क्या है, ये भारतीय राजनीति ही में मुमकिन है. छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 तारीख़ को है लेकिन आज दोपहर तलक बीजेपी और कांग्रेस पहले-आप, पहले-आप वाले मोड में थे. इसलिए कि बाद में मैनिफेस्टो रिलीज़ करने वाला कहीं बढ़त न ले जाए. ख़ैर, आज भारतीय जनता पार्टी ने असमंजस की स्थिति को तोड़ा. गृहमंत्री अमित शाह राजधानी रायपुर पार्टी का घोषणा पत्र, जिसे पार्टी संकल्प पत्र कहती है, वह लेकर पहुंचे. कहा, इसमें कानून व्यवस्था से लेकर विकास तक की सारी बातें हैं. बीजेपी के घोषणा पत्र समिति के संयोजक थे विजय बघेल. उन्होंने बताया 3 अगस्त से 3 नवम्बर के बीच इसे तीन महीने में तैयार किया गया है. इसमें 35 सदस्य थे. और 2 लाख से ज़्यादा सुझाव को मथ कर इसके एजेंडा को फाइनल किया गया है. बीजेपी के 'संकल्प पत्र' की बड़ी बातें जो थी. उनमें विवाहित महिला को हर साल 12 हजार रुपए, तेंदूपत्ता की 5500 रुपए प्रति बोरे खरीदी, 500 रुपये में गैस कनेक्शन, गरीब लोगों को रामलला दर्शन योजना का वादा है. बीजेपी के मैनिफेस्टो पर विस्तार से बातचीत, सुनिए 'दिन भर' में.
ये तो बात हुई एक दल के मैनिफेस्टो की. राजनीतिक दल जब चुनावों में व्यस्त थे. इसी समय इन दलों को मिलने वाले चंदे का हिसाब-किताब सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था. इलेक्टोरल बॉन्ड की वैधता पर बीते तीन दिन ऊपरी अदालत में सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजीव खन्ना, बीआर गवई, जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की बेंच ने सुनवाई के बाद कल अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. 2018 में सरकार इलेक्टोरल बॉन्डस को फाइनेंस एक्ट के ज़रिए लेकर आई. दावा था कि इससे राजनीतिक फंडिंग में पारदर्शिता बढ़ेगी. कानून में व्यवस्था है कि कोई भी आम शख़्स या कॉरपोरेट कंपनी या संस्थाएं बॉन्ड खरीदकर राजनीतिक दलों को चंदे के तौर पर दे सकती हैं और फिर वे इसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भुना लेंगे. लेकिन कुछ संस्थाओं ने ऐतराज़ जताया कि यह स्कीम इनडायरेक्ट ब्राईबरी यानी अप्रत्यक्ष तौर पर रिश्वत की तरह है. जहां सिर्फ़ रूलिंग पार्टी को यह मालूम होता है कि किसको कितना चंदा मिला. ना तो जनता, ना ही विपक्ष जान पाता है कि ये पैसा कौन दे रहा है. अब सुप्रीम कोर्ट में ये कानून दुरुस्त है या नहीं, इस पर सुनवाई पूरी हो चुकी है. तीन दिनों तक चली सुनवाई में किस पक्ष की क्या दलीलें रहीं, सुनिए 'दिन भर' में.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिस केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी, इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट को टिड्डी दल कहा था. वह आज फिर से एक मामले के सिलसिले में राजस्थान पहुंची. राजस्थान में भी इसी महीने 25 तारीख़ को विधानसभा चुनाव की वोटिंग होनी है. इससे पहले ईडी के इस एक्शन को मुख्यमंत्री गहलोत ने घिनौनी राजनीति कहा. जिस मामले की तफ़्तीश के लिए ईडी आज पहुंची, वह था कथित जल जीवन मिशन घोटाला. ईडी की टीम ने आज राजस्थान में 25 जगहों पर छापेमारी की. कहा जा रहा है कि इस स्कीम में गड़बड़ी को लेकर छानबीन हो रही है. जहां छापेमारी हुई, उसमें आईएएस सुबोध अग्रवाल के ठिकाने भी शामिल थे. कुछ दिन पहले ही ईडी ने अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी पेश होने का समन जारी किया था. साथ ही, कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर आवास पर छापेमारी भी की थी. जो जल जीवन मिशन आज चर्चा में रहा, वो क्या है, किस तरह की अनियमितता के आरोप हैं, सुनिए 'दिन भर' में.
चेहरे पे सारे शहर के गर्द-ए-मलाल है जो दिल का हाल है वही दिल्ली का हाल है
शे'र की अच्छी बात ये है कि जब पढ़ो कुछ नया लगता है. और दिल्ली-एनसीआर की बुरी बात ये है कि हर बरस ठंड की आहट के साथ ये कोहरे और धुंध की चादर में कम… गर्द और प्रदूषण के चादर में अधिक लिपट जाती है और शे'र में कहे गए पहलू को सच कर जाती है. दिवाली, पटाखे और प्रदूषण संग ही दिल्ली में वैसे आते हैं. लेकिन इस साल पॉल्यूशन थोड़ा पहले ही आ गया है. इंडिया गेट, अक्षरधाम, रोहिणी, आनंद विहार समेत दिल्ली के 13 इलाकों का AQI यानी हवा की गुणवत्ता आज सुबह 400 के पार थी. खराब एयर क्वालिटी देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट ने दिल्ली-NCR में GRAP यानी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का थर्ड स्टेज आज लागू किया है. GRAP का स्टेज III तब लागू किया जाता है जब AQI 401 से 450 की सीमा में पहुंच जाता है. इसके बाद गैर-जरूरी निर्माण-तोड़फोड़ और रेस्टोरेंट में कोयले के इस्तेमाल पर रोक लग गई है. BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल कार्स के इस्तेमाल पर सरकार ने 20 हजार रुपए चालान काटने को कहा है.दिल्ली सरकार एक महीने पहले से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है और अपनी तैयारियों के बारे में बता रही है. लेकिन क्या अब उनकी प्लानिंग पूरी तरह फेल नज़र आ रही, सुनिए 'दिन भर' में.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रचार की कमान सौंपी है. योगी ने केजरीवाल सरकार पर हिंदुत्व और विकास के मुद्दों पर हमला बोला. उन्होंने केजरीवाल को यमुना में डुबकी लगाने की चुनौती दी और ओखला में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाया. बीजेपी पूर्वांचली वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही है. केजरीवाल ने भी योगी के आरोपों का जवाब दिया और नए वादे किए. दिल्ली चुनाव में अब सिर्फ 13 दिन बचे हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को हराने के लिए पूरा प्लान तैयार किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली में चुनिंदा सीटों पर प्रचार कर रहे हैं जहां पूर्वांचली और उत्तराखंडी वोटरों की संख्या ज्यादा है. बीजेपी ने पूर्वांचली मतदाताओं को साधने के लिए यूपी-बिहार के करीब 100 नेताओं की फौज उतारी है. कांग्रेस ने भी अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया है. केजरीवाल अपने वोट बैंक को बचाने की कोशिश में लगे हैं.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा से पंजाब पुलिस के जवानों को हटा दिया गया है. यह फैसला चुनाव आयोग के आदेश पर लिया गया है. केजरीवाल को जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है, लेकिन नियमों के अनुसार वे दूसरे राज्य की पुलिस से सुरक्षा नहीं ले सकते. इस मुद्दे पर गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस ने भी चिंता जताई थी. अब दिल्ली पुलिस पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी और पंजाब पुलिस से नियमित संपर्क में रहेगी.
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को Z प्लस की सुरक्षा मिली हुई है. वो दूसरे राज्य की सुरक्षा की नहीं ले सकते और न और न उनको दूसरे राज्य से सुरक्षा मिल सकती है. ये कानूनी तौर पर गलत है. अगर दूसरे राज्य के VVIP आते हैं और उनके साथ सुरक्षा होती है, तो वो भी 72 घंटे ही सिक्योरिटी रख सकते हैं.
बिहार में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाने की अफवाहों पर बीजेपी नेता ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया था. बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार की तबीयत या उम्र के आधार पर उन्हें हटाने का कोई प्लान नहीं है.
तेलंगाना के हैदराबाद (Hyderabad) में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. रंगारेड्डी जिले के मीरपेट में रहने वाले पूर्व सैनिक गुरुमूर्ति ने अपनी पत्नी वेंकट माधवी (35) की हत्या की और उसकी लाश के टुकड़े करके प्रेशर कुकर में उबाल दिया. इसके साथ ही बॉडी पार्ट्स को जिल्लेलागुडा के चंदन झील इलाके में भी फेंका. यह अपराध राचकोंडा कमिश्नरेट के अंतर्गत मीरपेट पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुआ.
दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आतिशी ने चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र में गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया था. आतिशी ने बीजेपी नेता के भतीजे मनीष बिधूड़ी और राजीव भाटी को तुरंत गिरफ्तार करने की भी मांग की है. इसी पर अब बीजेपी उम्मीदवार ने पटलवार करते हुए आरोपों को झूठा बताते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है.
रामेश्वरम का धनुषकोडी गांव भारत का अंतिम छोर है, जो भारत और श्रीलंका के बीच एकमात्र स्थलीय सीमा है. इसी जगह पर हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी के पानी का मिलन होता है. हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, विभीषण के कहने पर श्री राम ने अपने धनुष के एक सिरे से सेतु को तोड़ दिया था. इसलिए इस जगह का नाम धनुषकोडी रखा गया था. देखें पूरी खबर.
महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक हादसा में 13 लोगों की मौत हो गई. पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और यात्रियों ने ट्रेन से छलांग लगा दी. इस हादसे में नेपाली मूल की एक महिला की भी मौत हो गई. हादसे की आंखों-देखी बेटी ने बयां की. देखें.