छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना में से काटे गए 5 लाख नाम, बीजेपी ने बघेल सरकार पर लगाया ये आरोप
ABP News
बीजेपी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर गरीबों के मकान छीनने का आरोप लगाया और विधानसभा अध्यक्ष से जांच कमिटी बनाने की मांग की.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना को लेकर हंगामा बरपा है. मंगलवार को विधानसभा का शीतकालीन सत्र विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया और डेढ़ घंटे में विधानसभा की कार्यवाही रोकनी पड़ी. दरअसल वित्तीय वर्ष 2020_21 में ग्रामीण और शहरी पीएम आवास योजना के स्वीकृत आवास के लिए पांच लाख से ज्यादा लोगों के नाम काटे गए. इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मिली है. पंचायत मंत्री ने विपक्ष के सवालों पर लिखित जवाब में पिछले तीन साल का ब्योरा दिया है. स्वीकृत मकान में से लाखों लोगों के नाम काटे गए हैं.
बीजेपी विधायक ने मांगी जानकारीविधानसभा में पंचायत मंत्री ने बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सवाल पर पिछले तीन सालों में पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वीकृत मकानों की जानकारी दी है. इसमें एक बड़ी जानकारी ये भी सामने आई है की स्वीकृत मकानों में से लाखों लोगों में नाम काटे गए है. पंचायत मंत्री ने अपने जवाब में बताया की पीएम आवास योजना शहरी में 2020-21 में 19 हजार 590 लोगों के नाम काटे गए हैं. वहीं ग्रामीण इलाके में चार लाख 91 हजार 52 हितग्राहियों के नाम काटे गए हैं.