छत्तीसगढ़: भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित आईपीएस अधिकारी पर राजद्रोह का मामला दर्ज
The Wire
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 1994 बैच के आईपीएस के अधिकारी जीपी सिंह व उनके संबंधियों के ठिकानों पर इसी महीने छापे मारे थे, जिसके बाद राज्य सरकार ने सिंह को निलंबित कर दिया था. अब उन पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. वहीं सिंह ने हाईकोर्ट से सीबीआई या स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवाने की मांग की है.
रायपुर: छत्तसीगढ़ के एक आईपीएस अधिकारी, जिन्हें इस सप्ताह की शुरुआत में भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा तलाशी के बाद निलंबित कर दिया गया था, पर छत्तीसगढ़ में राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीसी) 1994 बैच के अधिकारी जीपी सिंह पहले एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) थे और उन्होंने रायपुर के महानिरीक्षक (आईजी) के रूप में भी काम किया. पांच जुलाई को निलंबित होने से पहले वह पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के प्रमुख के पद पर तैनात थे. जीपी सिंह के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार रात रायपुर में राजद्रोह का मामला दर्ज किया है. प्राथमिकी में पुलिस ने कहा कि एसीबी ने सिंह के परिसरों में अपनी तलाशी के दौरान गंभीर संवेदनशील जानकारी और सरकार तथा उसकी नीतियों के खिलाफ भड़काऊ लेख वाले दस्तावेज बरामद किए थे. एसीबी ने एक से तीन जुलाई के बीच सिंह से जुड़े 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी. एफआईआर में कहा है कि, सिंह के रायपुर स्थित सरकारी आवास पर छापेमारी के दौरान पीछे की ओर से कुछ फटे कागज के टुकड़े बरामद किए गए. जब इन टुकड़ों को फिर से व्यवस्थित किया गया, तो गंभीर और संवेदनशील जानकारी लिखी मिली.More Related News