छत्तीसगढ़: भूपेश बघेल सरकार और निलंबित एडीजी जीपी सिंह में बढ़ा टकराव
BBC
गुरजिंदर पाल सिंह काफ़ी विवादित अधिकारी रहे हैं. रमन सिंह से लेकर भूपेश बघेल सरकार में इनका ओहदा विवादित रहा है.
भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में सोमवार को निलंबित किए गए छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुरजिंदर पाल सिंह ने हाई कोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए, पूरे मामले की सीबीआई या किसी स्वतंत्र एजेंसी से जाँच की माँग की है. यह याचिका ऐसे समय में दायर की गई है, जब एक दिन पहले ही गुरजिंदर पाल सिंह के ख़िलाफ़ राजद्रोह का मामला भी दर्ज किया गया है. गुरजिंदर पाल सिंह के वकील किशोर भादुड़ी ने बीबीसी से कहा, "राज्य सरकार एक साज़िश के तहत काम कर रही है और गुरजिंदर पाल सिंह को फँसाया गया है. ऐसे में राज्य सरकार की किसी भी जाँच पर भरोसा नहीं किया जा सकता." इस मामले में राज्य सरकार ने भी हाई कोर्ट में एक कैविएट दायर करते हुए अदालत से अनुरोध किया है कि गुरजिंदर पाल सिंह के मामले में कोई भी फ़ैसला सुनाने से पहले राज्य सरकार का पक्ष सुना जाए. हाई कोर्ट में दायर इस याचिका में किसी स्वतंत्र एजेंसी से जाँच शुरू होने तक, इस मामले में राज्य पुलिस की किसी भी तरह की कार्रवाई पर रोक लगाने की माँग भी की गई है.More Related News