छत्तीसगढ़: भाजपा नेता ने कार्यकर्ताओं से कहा- अगर आप पलटकर थूकेंगे तो बघेल मंत्रिमंडल बह जाएगा
The Wire
भाजपा की महासचिव और छत्तीसगढ़ की पार्टी मामलों की प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने बस्तर में आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर कार्यक्रम के आख़िरी दिन पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते यह बयान दिया. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी की भाजपा में जाने के बाद पुरंदेश्वरी जी की मानसिक स्थिति इस स्तर पर उतर आएगी. पुरंदेश्वरी 2014 में कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई थीं.
रायपुरः भाजपा की महासचिव और छत्तीसगढ़ की पार्टी मामलों की प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में कहा कि अगर भाजपा कार्यकर्ता थूकेंगे तो उसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनका पूरा मंत्रिमंडल बह जाएगा. मुझे उम्मीद नहीं थी कि भाजपा में जाने के बाद डी पुरंदेश्वरी की मानसिक स्थिति इस स्तर पर उतर आएगी। जब वे हमारे साथ थी तब वह ठीक-ठाक थी लेकिन भाजपा में जाने के बाद उनकी क्या स्थिति हो गई। आसमान में थूकोगे तो थूक खुद के चेहरे पर गिरता है: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल, रायपुर, (02.9.21) https://t.co/qQrdwsuGax pic.twitter.com/6frAmcD2o7 पुरंदेश्वरी ने 31 अगस्त से बस्तर जिले के जगदलपुर में आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर कार्यक्रम के आखिरी दिन पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बयान दिया. — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2021 उन्होंने चिंतन शिविर के अंतिम दिन दो सितंबर को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल पर आदिवासी समुदाय के लोगों को ठगने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘छत्तीसगढ़ के लोग सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को मुंहतोड़ जवाब देंगे. हम आपसे (कार्यकर्ताओं) संकल्प के साथ काम करने की अपील करते हैं.’ पुरंदेश्वरी ने इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को उनकी ताकत का एहसास कराते हुए कहा, ‘हम आप सभी से आग्रह करते हैं कि आप संकल्प लेकर जाएं. एक बार अगर आप पीछे मुड़कर थूकेंगे न, तो उस थूक में भूपेश बघेल और उनका पूरा मंत्रिमंडल बह जाएगा. इस संकल्प के साथ आज से आपको काम करना पड़ेगा और फिर से आपके परिश्रम से भाजपा 2023 में राज्य में जरूर सत्ता में आएगी.’More Related News