छत्तीसगढ़: बीजापुर नक्सली हमले में सुरक्षाबलों से कहां चूक हुई थी?
BBC
तीन अप्रैल को बीजापुर में माओवादियों के हमले में 22 जवानों की मौत हो गई थी और कई जवान घायल हुए थे.
"भारत में इस समय कुल नक्सल प्रभावित ज़िलों की तादाद महज़ 41 रह गई है जो एक वक़्त 223 ज़िलों में मौजूद हुआ करता था इसलिए ये कहना सही नहीं होगा कि नक्सलवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में कामयाबी हासिल नहीं हो रही है." "कभी 20 राज्यों में फैला नक्सलवाद अब नौ राज्यों में ही मौजूद है और उसमें भी अगर गंभीर रूप से नक्सल-प्रभावित इलाक़ों की बात करें तो ये तीन ज़िलों में ही सीमित है." दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ कॉन्फ़्लिक्ट मैनेजमेंट के एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर अजय साहनी ने बीबीसी संवाददाता फ़ैसल मोहम्मद अली से ये आंकड़े उस सवाल के जवाब में पेश किए जिसमें पूछा गया था कि क्या सरकार की नक्सलवाद से लड़ाई के लिए कोई ठोस पॉलिसी है और उसमें किस हद तक कामयाबी या नाकामी हासिल हो पाई है? अजय साहनी हालांकि ये मानते हैं कि बीजापुर नक्सली हमले में पहली नज़र में ये लगता है कि जवानों ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) को नज़रअंदाज़ किया था. माओवादियों के इस हमले में 22 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी.More Related News