
छत्तीसगढ़: नवा रायपुर परियोजना से प्रभावित किसान की विरोध प्रदर्शन के दौरान मौत
The Wire
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में नई राजधानी के लिए भूमि अधिग्रहण से प्रभावित 27 गांवों के किसान पिछले दो महीने से बेहतर पुनर्वास और मुआवज़े समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में नई राजधानी के लिए भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल एक किसान की शुक्रवार को आंदोलन स्थल के पास मौत हो गई.
राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि नवा रायपुर में किसान सियाराम पटेल (68) की मौत हो गई.
रायपुर जिले के नवा रायपुर (अटल नगर) में शामिल 27 गांवों के किसान नई राजधानी परियोजना प्रभावित किसान कल्याण समिति के बैनर तले जनवरी से बेहतर पुनर्वास और मुआवजे समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि किसान कल्याण समिति के द्वारा बुलाए गए धरना प्रदर्शन और अपनी मांगों के संदर्भ में आवेदन जमा करने के लिए आंदोलनकारी एकत्र हुए थे.