छत्तीसगढ़: घूस लेते कैमरे में कैद हुए दो पुलिसवाले, VIDEO वायरल होने के बाद सस्पेंड
NDTV India
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कहा कि यह वीडियो फुटेज 15 जून का है और अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी ट्रांसपोर्टर से पैसे मांग करते हुए और उसके लिए पैसों को गिनते हुए दिखाई दे रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में ट्रांसपोर्टर से कथित रूप से घूस (Bribe) की मांगने और रिश्वत लेने के मामले में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. दरअसल, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कथित तौर पर दो पुलिसकर्मी ट्रांसपोर्टर से पैसे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है.More Related News