
छत्तीसगढ़: खेसारीलाल यादव के शो में लाठीचार्ज, पुलिस-पब्लिक में भिड़ंत, खूब चली कुर्सियां
NDTV India
आधी रात जब खेसारी लाल यादव मंच से अपनी प्रस्तुति दे रहे थे. इसी बीच दर्शकों में अति उत्साह देखने को मिला, जिससे पुलिस ने उन्हें शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समझाया. लेकिन इसी बीच दर्शकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) में सरगुजा में मैनपाट महोत्सव (Manpat Mahotsav) का आयोजन किया गया था, जिसमें पुलिस ने आधी रात लाठीचार्ज किया है. इस घटना में कुछ महिलाएं भी घायल हुई हैं. दरअसल, मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने किया था. महोत्सव 12 फरवरी से 14 फरवरी तक होना है. इस महोत्सव में भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव शो करने आए थे. उन्हीं के कार्यक्रम के दौरान हंगामा होने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.More Related News