
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत चार लोगों की रिपोर्ट में ओमिक्रोन की पुष्टि, सभी हो चुके हैं स्वस्थ
ABP News
Corona News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थय मंत्री टी एस सिंहदेव समेत 4 लोगों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. राहत की बात ये है कि चारों स्वस्थ हो चुके हैं.
Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ के स्वास्थय मंत्री टी एस सिंहदेव समेत 4 लोगों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. इसकी जानकारी राज्य स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने खुद दी है. मंगलवार को राजधानी रायपुर में चार मरीजों की रिपोर्ट ओमिक्रोन पॉजीटिव आई है. इसमें दो UAE से लौटने के बाद कोरोना पॉजीटिव हुए थे. इसके बाद ओमिक्रॉन जांच के लिए सैंपल उड़ीसा भेजा गया था. लेकिन राहत की बात ये है कि रिपोर्ट आने से पहले चारों मरीज स्वस्थ हो गए है.
दरअसल पिछले डेढ़ महीने में छत्तीसगढ़ में हजारों की संख्या में विदेश लौटने वाले नागरिकों की पहचाना हुई है. इसमें से कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए ओडिशा राज्य के भुवनेश्वर भेजा था. इसकी रिपोर्ट आज आई है. सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि चारों मरीज स्वस्थ है और ठीक हो चुके हैं, इसमें एक स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी था. इससे पहले 5 जनवरी को छत्तीसगढ़ में पहले ओमिक्रोन पॉजीटिव मरीज की पहचान हुई थी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर जिले में पहला मरीज मिला था. ये भी UAE से लौटने के बाद आरटी-पीसीआर जांच में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं अब राज्य में ओमिक्रोन संक्रामित मरीजों की संख्या 5 हो गई है.