
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों औऱ जवानों के बीच भीषण मुठभेड़, 2 नक्सलियों का खात्मा
NDTV India
Naxal Encounter : कुछ दिनों पहले ही नक्सल प्रभाव वाले दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. समझा जाता है कि इसी कार्रवाई का बदला लेने के लिए नक्सलियों ने घात लगाकर हमले को अंजाम दिया
छत्तीसगढ़ के माओवादी प्रभावित इलाके सुकमा के जंगलों में नक्सलियों औऱ जवानों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है. खबरों के मुताबिक, सुकमा जिले के कोण्टा ब्लाक के गोमपाड़ के जंगलो में ये मुठभेड़ चल रही है. इसमें अब तक दो नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है. खबरों के अनुसार, ये मुठभेड़ सुबह 5 बजे से चल रही है. मुठभेड़ के बीच पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान छेड़ दिया है. इसमें एक नक्सली कमांडर के मारे जाने की भी खबर है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 16 अगस्त को नक्सली कमांडर कुंजम के आत्मसमर्पण से भी माओवादियों को तगड़ा झटका लगा था.More Related News