छत्तीसगढ़ के इस महिला आईपीएस अफसर की हो रही जमकर तारीफ, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी कहा असली हीरोइन, जानें पूरी खबर
ABP News
अंकिता शर्मा पिछले 6 महीनों से भी अधिक समय से बस्तर में बतौर नक्सल ऑपरेशन के एडिशनल एसपी के पोस्ट पर पदस्थ हैं और बखूबी तरीके से नक्सल ऑपरेशन की कमान संभाली हुई है.
Bastar IPS Officer Ankita Sharma: छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस ऑफिसर अंकिता शर्मा की इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी आईपीएस ऑफिसर अंकिता शर्मा की तारीफ करते हुए उन्हें असली हीरोइन बताया है. दरअसल पिछले 2 सालों तक छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में अपनी सेवा देने के बाद अंकिता शर्मा को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर का एएसपी बनाया गया है और 2 दिन पूर्व अंकिता शर्मा ने बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में जाने के दौरान अपनी फोटो सोशल मीडिया में शेयर की थी.
यह पहला मौका है जब बस्तर में कोई महिला आईपीएस ऑफिसर एंटी नक्सल ऑपरेशन में जवानों के साथ नक्सलियों के मांद में सर्चिंग पर निकली हो. अंकिता शर्मा पिछले 6 महीनों से भी अधिक समय से बस्तर में बतौर नक्सल ऑपरेशन के एडिशनल एसपी के पोस्ट पर पदस्थ हैं और बखूबी तरीके से नक्सल ऑपरेशन की कमान संभाली हुई है. हमेशा से ही सुर्खियों में रहे अंकिता शर्मा के नक्सल ऑपरेशन में AK-47 लेकर गश्त करने की फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन समेत अंकिता शर्मा के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.