
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में घमासान: आलाकमान ने सीएम बघेल से ढाई-ढाई साल वाला फॉर्मूला मानने को कहा- सूत्र
ABP News
सीएम बघेल और स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के बीच रिश्ते सहज नहीं हैं. सिंहदेव के समर्थकों का कहना है कि ढाई-ढाई साल के लिए सीएम को लेकर सहमति बनी थी और ऐसे में अब सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में पिछले कई दिनों से घमासान जारी है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ढाई-ढाई साल वाला फॉर्मूला मानने को कहा है. राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा के बीच सीएम बघेल ने कल पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ लंबी बैठक की थी. बघेल ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री के तौर पर’ उनकी ओर से दिए गए निमंत्रण पर राहुल गांधी अगले सप्ताह राज्य का दौरा करेंगे. राहुल गांधी के साथ करीब साढ़े तीन घंटे की मैराथन बैठक के बाद बाहर निकले बघेल ने मुख्यमंत्री पद के ढाई-ढाई साल के फार्मूले पर पूछे गए सवाल का सीधा उत्तर नहीं दिया और सिर्फ यह कहा कि कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने जो पिछले दिनों कहा था, उसके बाद कोई बात बाकी नहीं रह जाती.More Related News