'छत्तीसगढ़िया लोगों को कमजोर और कायर मत समझिए', ED की छापेमारी पर CM भूपेश बघेल का केंद्र पर निशाना
AajTak
ईडी ने बुधवार सुबह दुर्ग जिले के भिलाई इलाके में पटाखा व्यापारी सुरेश ढिंगानी के ठिकानों पर छापेमारी की. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कार्रवाई किस मामले के संबंध में की जा रही है. इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मुझे लगा था कि पहले चरण का एग्जिट पोल कुछ दिनों के बाद पता चलेगा. लेकिन साहब ने आज सुबह ही इसका खुलासा कर दिया."
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की. उन्होंने दावा किया कि केंद्र ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को एक ऐसे व्यक्ति के ठिकानों पर रेड के लिए भेजा है, जो उनके चुनाव खर्च का रिकॉर्ड संभाल रहा है. बघेल ने इसे उनके चुनाव क्षेत्र के लोगों को डराने का प्रयास बताया है. बघेल दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने बुधवार सुबह दुर्ग जिले के भिलाई इलाके में पटाखा व्यापारी सुरेश ढिंगानी के ठिकानों पर छापेमारी की. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कार्रवाई किस मामले के संबंध में की जा रही है. इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मुझे लगा था कि पहले चरण का एग्जिट पोल कुछ दिनों के बाद पता चलेगा. लेकिन साहब ने आज सुबह ही इसका खुलासा कर दिया."
बघेल ने कहा, "सुबह-सुबह ईडी को सुरेश ढिंगानी जी के स्थान पर भेजा गया है, जो मेरे नामांकन पत्र दाखिल करते समय मेरे साथ थे और चुनावी प्रक्रिया में मेरे 'अधिकारी व्यय लेखाकार' (चुनाव व्यय रिकॉर्ड को संभालने वाले आधिकारिक) के रूप में कार्य कर रहे हैं. पाटन विधानसभा की जनता को डराने की ये कोशिश उसी तरह फेल होगी जैसे कल 20 सीटों पर वोटिंग में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी. साहेब, छत्तीसगढ़िया लोगों को कमजोर और कायर मत समझिए. ये अपना भात खाते हैं, वो पूरे सम्मान के साथ. बात है अभिमान की, छत्तीसगढ़िया के स्वाभिमान की."
बता दें कि 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के पहले चरण के लिए 20 सीटों पर मंगलवार को मतदान हुआ है, जबकि शेष 70 क्षेत्रों में 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा.
(इनपुट- सुमी राजाप्पन)
जून 2022 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर भाजपा के साथ गठबंधन करने वाले शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान’ भी अपने पक्ष में कर लिया था. इस बगावत ने शिवसेना को दो धड़ों में बांट दिया, लेकिन इस चुनाव में शिंदे ने साबित कर दिया कि राज्य की जनता उनके नेतृत्व पर भरोसा करती है.
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 नवंबर, 2024 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे घोषित हो गए हैं. महाराष्ट्र में जहां एक बार फिर महायुति की सरकार बनेगी तो वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में INDIA ब्लॉक सरकार बनाने जा रहा है. पर्थ टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है.
महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय हो चुकी है, लेकिन सबसे शानदार प्रदर्शन बीजेपी का रहा है. बीजेपी 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी. अब सवाल ये है कि सीएम कौन बनेगा? क्योंकि बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है, तो क्या देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं या फिर एकनाथ शिंदे को ही फिर से सीएम की कुर्सी मिलेगी? देखें मुंबई मेट्रो.