छत्तीसगढ़ः नक्सलियों ने बंधक बनाए गए सीआरपीएफ जवान को बिना शर्त रिहा किया
The Wire
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तीन अप्रैल को नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया था, जिसमें 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. इस दौरान कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मिन्हास को नक्सलियों ने बंधक बना लिया था.
रायपुरः छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में अगवा किए गए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो राकेश्वर सिंह मिन्हास को रिहा कर दिया गया है. Chhattisgarh: CoBRA jawan Rakeshwar Singh Manhas brought to Bijapur after being released by naxals pic.twitter.com/GxYY0nY7hy छत्तीसगढ़ पुलिस ने इसकी जानकारी दी. मिन्हास सीआरपीएफ की कमांडो बटालियन फॉर रिसोल्यूट एक्शन (कोबरा) की 210वीं बटालियन से जुड़े हुए हैं. — ANI (@ANI) April 8, 2021 द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज ने जारी बयान में कहा, ‘शाम लगभग 4.30 बजे अगवा किए गए कमांडो टेरम पुलिस थाने सुरक्षित लौट आए. जवान को मेडिकल जांच और इलाज के लिए बासगुडा फील्ड अस्पताल में भर्ती किया गया है.’ इससे पहले सात अप्रैल को नक्सलियों ने मिन्हास की एक तस्वीर जारी की थी, जिसमें वह वर्दी में एक झोपड़ी के नीचे बैठे नजर आए थे.More Related News