
छत्तीसगढ़ः कोविड से जान गंवाने वालों के शव कचरा वाहन से श्मशान ले जाए गए
The Wire
सोशल मीडिया पर सामने आए राजनांदगांव ज़िले के एक वीडियो में पीपीई किट पहने चार सफाई कर्मचारी कोरोना मृतकों के शव कचरा ढोने वाले वाहन में रख शवदाह गृह ले जाते दिख रहे हैं. राजनांदगांव सीएमएचओ का कहना है कि शव वाहन न होने पर ऐसा करना पड़ा. कचरा वाहन को साफ कर सैनिटाइज़ किया गया था.
नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में कोरोना मृतकों के शवों को शवदाह गृह ले जाने के लिए कचरा वाहनों के इस्तेमाल का मामला सामने आया है. इससे संकट की गंभीरता और राज्य में मेडिकल सिस्टम पर बढ़ते तनाव का पता चलता है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, राजनांदगांव से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें पीपीई किट पहने हुए चार सफाई कर्मचारियों को कोरोना मृतकों के शवों को उठाते और उन्हें कचरा ढोने वाले वाहनों में रखकर शवदाहगृह ले जाते देखा जा सकता है. पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को जिले के डोंगरगांव कोविड सेंटर में इलाज के दौरान तीन संक्रमितों की मौत हो गई, जिसके बाद शवों को अंतिम संस्कार लिए शव वाहन से मुक्तिधाम तक ले जाया जाना था. लेकिन मुक्तांजलि वाहन नहीं मिलने पर शवों को नगर पंचायत के कचरा उठाने वाले वाहन से श्मशान तक ले जाया गया. कोरोना मृतकों के शवों को इस क्रूर तरीके से कचरा वाहनों में ले जाने के सवाल पर चीफ मेडिकल अधिकारी का कहना था कि वाहनों का प्रबंध करना नगर पंचायत और सीएमओ की जिम्मेदारी है.More Related News