चौधरी अजित सिंह का कोविड संक्रमण से निधन
BBC
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख चौधरी अजित सिंह का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख चौधरी अजित सिंह का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. अजित सिंह गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती थे और इलाज के दौरान ही गुरुवार को उनका निधन हो गया. मंगलवार को उनके फेफड़े में इंफेक्शन बढ़ गया था. अजित सिंह 20 अप्रैल को टेस्ट में कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. अजित सिंह के निधन की ख़बर उनके बेटे जयंत चौधरी ने ट्विटर पर दी. जयंत चौधरी ने ट्विटर पर एक संदेश पोस्ट किया है. इस संदेश में उन्होंने लिखा है, ''20 अप्रैल को चौधरी अजित सिंह कोविड संक्रमित पाए गए थे. उन्होंने आख़िरी दम तक कोरोना से लड़ा और 6 मई की सुबह आख़िरी सांस ली. अपने पूरे जीवन में चौधरी साहब ने प्यार और आदर ख़ूब कमाया.''More Related News